वजन बढ़ाने के 11 आसान घरेलू तरीके -11 Home Remedies to Gain Weight

इसमें कोई शक नहीं मोटापा की तारीफ किसी तरह से भी किया जाए। लेकिन साथ ही साथ यह भी सही है कि दुबलेपन शरीर को कोई पसंद करें।  आपके पर्सनालिटी में निखार लाने के लिए शरीर का भरापन एवं सुडौल होना बहुत जरुरी है। यहां पर कुछ आसान घरेलू तरीके के बारे में बताया जा रहा जो आपके शरीर में एक नया आयाम लाने में सक्षम है।

 

दुबलेपन के कारण – Causes of Underweight in Hindi

शरीर के दुबलेपन के कई वजह हो सकते हैं। यहां पर कुछ महत्वपूर्ण कारण के बारे में बताया जा रहा है।

  • तनाव
  • डिप्रेशन
  • सही खान पान का न होना
  • भूख न लगना
  • डायबिटीज जैसी बीमारी
  • ज़्यदा दवाइयों का सेवन करना
  • चिंता

 

वजन बढ़ाने के11 घरेलू तरीके  – 11 ways to gain weight in Hindi

  1. दही : अगर आपको सही माने में वजन बढ़ानी हो तो दही का सेवन जरूर करें।  दही में प्रचुर मात्रा में कार्बोहायड्रेट, फैट और कैलोरी मिलता है जो आपके वजन को बढ़ाते हुए दुबलेंपण को दूर करने में सहायक है।
Helps to gain weight
curd to gain weight

2. घी: वजन बढ़ाने के लिए घी बहुत उपयोगी घरेलू उपाय है क्योंकि इसमें कैलोरी एवं फैट भरपूर मात्रा में मिलता है। कैसे इस्तेमाल करें: सबसे पहले आप एक चम्मच घी और एक चम्मच चीनी लें।  इसको अच्छी तरह मिला लें।  खाना खाने के आधा घंटा पहले इसको लें।  कम से कम 45 दिन तक ऐसा करें।

3. मैंगो शेक: आम के सीजन में मैंगो शेक वजन बढ़ाने के लिए एक बहुत उम्दा तरीका है। अगर आप दुबलेपन से निजात पाना चाहते हैं तो मैंगो शेक जरूर लें क्योंकि दोनों में पोषण तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है।  दूध में प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट एवं फैट पाया जाता है जबकि आम अधिक से अधिक कैलोरी के लिए जाना जाता है।

4. बटर: मोटा होने के लिए बटर का इस्तेमाल निहायत ही कारगर है। कैसे इस्तेमाल करें: आप बटर को नाश्ते में ब्रेड के साथ ले सकतें हैं। बटर कैलोरी के मामले में बहुत ही लाभदायक है।  100 ग्राम बटर में लगभग 600 कैलोरी पाया जाता है और साथ ही साथ यह प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट एवं वसा से भरपूर होता है।

5. केला और दूध: वजन बढ़ाने के लिए केला और दूध का उपयोग एक सटीक तरीका है। कैसे इस्तेमाल करें: आप नाश्ते में केला और दूध ले सकतें हैं।  दूध हल्का सा गर्म हो और एक चम्मच शहद जरूर मिलाएं। पोषण तत्व के लिए दूध की जितनी तारीफ की जाएं कम है। वही केला जिसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है आपके पाचन तंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है।

6. अंजीर और किशमिश: अगर आपको अपन वजन नेचुरल तरीके से बढ़ाना है तो ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल जरूर करें।  इसमें अंजीर और किशमिश का सेवन एक कारगर विधि साबित हो सकता है।  कैसे इस्तेमाल करें: अंजीर और किशमिश को रात में पानी में भिगों दें। इसको सुबह पानी से अच्छी तरह साफ करें और सुबह एवं शाम खाएं।

7. नट्स: वजन बढ़ाने के लिए नट्स अहम रोल अदा करता है।  कैसे इस्तेमाल करें: नट्स जैसे  बादाम,अलसी, मूंगफली इत्यादि को आप रात में भिगो कर रख दें। और दिन भर इसका सेवन करते रहें। नट्स कैलोरी एवं फैट के लिए जाना जाता है जो वजन बढ़ाने में सहायता करता है।

8. तनाव: तनाव आपको कमजोर ही नहीं करता बल्कि बहुत सारी बीमारियों को भी दावत देता है। इसलिए चाहिए की आप तनाव से दूर रहे। तनाव  कम करने  सबसे अच्छा तरीका म्यूजिक सुने, योग करें और ध्यान भी करें।

9 दिन में सोएं: कहा जाता है कि खाना खाने के बाद दिन में नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे वजन बढ़ता है। जो लोग वजन बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए यह सटीक तरीका है।

10. आलू: आप अपने खाने में आलू का सेवन कर  सकते हैं। आलू कार्बोहायड्रेट से भरपूर हैं।  कैसे इस्तेमाल करें: आलू को विभिन्य रूप में खा सकते हैं।  इसकी आप सब्जी, चटनी, और तरह तरह के चीजे बना सकते है जो कैलोरी से भरपूर होता है।

11. चीकू: वैसे मौसमी फल और हरी सब्जियाँ सेहत को तंदुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाता है। यह  आपको सेहतमंद रखते हुए तरह तरह की बीमारयों से बचाता है। चीकू एक ऐसा फल  है जिसमें कार्बोहायड्रेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो वजन बढ़ाने में सहायक  है।

 

1 thought on “वजन बढ़ाने के 11 आसान घरेलू तरीके -11 Home Remedies to Gain Weight”

Leave a Comment