उत्कटासन योग क्या है – What is Utkatasana in Hindi
संस्कृुत में ‘उत्’ का अर्थ होता है उठा हुआ और ‘कट’ का अर्थ होता है कूल्हे । इस आसन में शरीर कुर्सी के आकर जाता है इसलिए इसको कुर्सी आसन या Chair Pose भी कहा जाता है। इस योगाभ्यास के दौरान एडि़यां और कूल्हे् उठे हुए रहते हैं, इसीलिए इसे उत्कटासन कहा गया है। वैसे यह सुनने और देखने में आसान है लेकिन इसका प्रैक्टिस उतनी भी सरल नहीं है। यह आसान पेट के लिये बहुत फायदेमंद है जो आपको अपच, कब्ज या एसिडिटी की समस्या से रोकता है। इस आसन के करने से शरीर में स्फूर्ति और ऊर्जा बढ़ती है, पैरों की मासपेशियां मजबूत बनती है, पेट की चर्बी एवं मोटापा घटता है, साईटिका, कब्ज और गैस की समस्या, इत्यादि लिए लाभदायक है।