मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में योग शिक्षा, योग प्रशिक्षण और योग चिकित्सा

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के के तहत आता है। यह भारत एवं दुनिया के प्रमुख योग संस्थानों में से एक है, जो मुख्य रूप से योग शिक्षा, योग प्रशिक्षण, योग चिकित्सा और योग अनुसंधान से जुड़ा हुआ है। यह दिल्ली, भारत में स्थित है। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 20 किलोमीटर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी दूर है।योग शिक्षा, योग प्रशिक्षण और योग चिकित्सा

योग शैक्षिणिक कार्यक्रम- Courses of Morarji Desai National Institute of Yoga in Hindi

      1. बीएससी (योग विज्ञान)

        • अवधि: 3 वर्ष में छह सेमेस्टर
        • समय : सभी कार्य दिवसों पर प्रातः सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक
        • एलिजिबिलिटी : सीबीएसई की १०+२ प्रणाली से विज्ञान (भौतिक, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान) के साथ ५० प्रतिशत अंक लेकर कक्षा 12 उत्तीर्ण
        • इन्टेक: 60
        • शुल्क (फीस): 22 000 रूपये प्रतिवर्ष + वापसी योग्य धरोहर राशि के रूप में 5,000 रुपये

2. स्नातकों के लिए योग विज्ञान में डिप्लोमा

        • अवधि: 1 वर्ष में दो सेमेस्टर (अगस्त से जनवरी और फरवरी से जुलाई)
        • समय : पूर्णकालिक सभी कार्य दिवसों पर प्रातः सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक
        • एलिजिबिलिटी : 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक, 1 अगस्त को 30 वर्ष से कम आयु
        • इन्टेक: 11+5
        • शुल्क (फीस): प्रति सेमेस्टर 6, 550 रूपये + 2500 रुपये की धरोहर राशि

3. विशेष रूचि वाले समूहों हेतु योग विज्ञान में सर्टिफिकेट कार्यक्रम

        • अवधि: साढ़े तीन माह
        • समय : सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 :30 बजे तक और शानिवार को प्रातः सात बजे से 11 बजे तक
        • एलिजिबिलिटी : सरकार के आमंत्रण /प्रतिनयोक्ति पर
        • इन्टेक: एक बैच में अधिकतम 50 कैंडिडेट
        • शुल्क (फीस): शून्य

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम – Yoga courses of Morarji Desai National Institute of Yoga in Hindi

        1. स्वास्थ्य हेतु योग विज्ञान में आधार पाठ्यक्रम
        • अवधि: 1 माह
        • समय : प्रातः 7:00 बजे से 9 :00 बजे तक अपराह्न 3:30 से सायं 5. 30 तक
        • एलिजिबिलिटी : मान्यता प्रापत बोर्ड अथवा समकक्ष संस्था से मैट्रिकुलेशन परीक्षा
        • इन्टेक: एक बैच में अधिकतम 50 कैंडिडेट
        • शुल्क (फीस): 1, 000 रुपए + पाठ्यक्रम सामग्री एवं कार्यशाला हेतु 500 रूपये

2. स्वास्थ्य संवर्द्धन हेतु योगासन में सर्टिफिकेट

        • अवधि: 3 माह
        • समय : एक दिन छोड़कर एक दिन अपराह्न 4 :30 से सायं 7:30 तक
        • एलिजिबिलिटी : मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा समकक्ष संस्था से कम से कम 10 +2 परीक्षा उत्तीर्ण
        • इन्टेक: एक बैच में अधिकतम 50 कैंडिडेट
        • शुल्क (फीस): 6 , 000 रुपए + पाठ्यक्रम सामग्री एवं कार्यशाला हेतु 500 रूपये

3. स्वास्थ्य संवर्द्धन हेतु प्राणायाम एवं ध्यान साधना में सर्टिफिकेट

        • अवधि: 3 माह
        • समय : एक दिन छोड़कर एक दिन अपराह्न 4 :30 से सायं 7:30 तक
        • एलिजिबिलिटी : मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा समकक्ष संस्था से कम से कम 10 +2 परीक्षा उत्तीर्ण
        • इन्टेक: एक बैच में अधिकतम 50 कैंडिडेट
        • शुल्क (फीस): 6 , 000 रुपए + पाठ्यक्रम सामग्री एवं कार्यशाला हेतु 500 रूपये

स्वास्थ्य संवर्द्धन कार्यक्रम

        • अवधि: 1 माह
        • समय : प्रात: 6 :00 से 7:00 बजे , प्रात: 7 :00 से 8 :00 बजे , प्रात: 8 :00 से 9 :00 बजे और सायं 5 :30 से 6 :30 बजे
        • एलिजिबिलिटी : सभी के लिए खुला
        • इन्टेक: एक बैच में अधिकतम 50 कैंडिडेट
        • शुल्क (फीस): 500 रूपये

प्राणायाम एवं साधना कार्यक्रम

        • अवधि: 1 माह
        • समय : प्रात: 7 :00 से 8 :00 बजे , प्रात: 8 :00 से 9 :00 बजे
        • एलिजिबिलिटी : सभी के लिए खुला
        • इन्टेक: एक बैच में अधिकतम 30 कैंडिडेट
        • शुल्क (फीस): 500 रूपये

सप्ताहांत योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

        • अवधि: केवल शनिवार एवं रविवार
        • समय : प्रात: 7 :00 से 9 :00 बजे तक
        • एलिजिबिलिटी : सभी के लिए खुला
        • इन्टेक: एक बैच में अधिकतम 30 कैंडिडेट
        • शुल्क (फीस): 500 रूपये

बच्चों के लिए योग कार्यशाला

        • अवधि: एक माह
        • समय : प्रात: 7 :00 से 9 :00 बजे तक
        • एलिजिबिलिटी : बच्चों के लिए
        • इन्टेक: 100 बच्चे
        • शुल्क (फीस): 500 रूपये

योग चिकित्सा कार्यक्रम

योग ओपीडी

        • समय: प्रात: 9 :30 से 5 :30 बजे तक

प्रतिदिन योग चिकित्सा कार्यक्रम

        • अवधि: 1 माह
        • समय : प्रात: 9 :00 से 10 :00 बजे तक , प्रात: 10 :00 बजे से 11 :00 बजे तक , प्रात: 11 :00 बजे से 12 :00 बजे तक, 12 :00 बजे से 1:00 तक,  सायं 3:30 से 4 :30 बजे तक और 4 :30 बजे से 5:30 बजे तक
        • एलिजिबिलिटी : रोगिओं के लिए
        • इन्टेक: 30 कैंडिडेट
        • शुल्क (फीस): 500 रूपये

व्यक्ति विशेष हेतु योग चिकित्सा

        • अवधि: 45 मिनट से 1 घंटा
        • समय : प्रात: 10 :00 बजे से सायं 4 :0 0 बजे तक
        • एलिजिबिलिटी : रोगिओं के लिए
        • शुल्क (फीस): 100 रूपये

विदेशियों के लिए योग – Morarji Desai National Institute of Yoga for foreigners in Hindi

विदेशी पर्यटकों भी मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में योग सीख सकते हैं। इस तरह से पर्यटक घूमने के साथ साथ योग जैसी बहुमुल्ल प्रशिक्षण से भी लाभान्वित्त हो सकतें हैं। विदेशी नागरिकों की एक बड़ी संख्या इस तरह के कार्यक्रमों से लाभान्वित हो रहे हैं।

अगर आप योग के प्रति उत्साही हैं, तो आप अधिक विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए पते पर संपर्क कर सकते हैं।निदेशक, योग के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, 68, अशोक रोड, गोल डाक खाना के पास, नई दिल्ली – 110 001

Ph : 23730417-18, 23,721,472 , टेलीफैक्स: 23,711,657, 23,718,301
वेबसाइट: www.yogamdniy.nic.in ईमेल: mdniy@yahoo.co.in

 

6 thoughts on “मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में योग शिक्षा, योग प्रशिक्षण और योग चिकित्सा”

  1. राष्ट्रीय योग संस्थान में प्लेसमेंट कैसा है? सबसे ज्यादा सैलरी कितना है?

    Reply
  2. Yoga Teacher Training की मान्यता लेना चाहते है ।
    क्या प्रोसिजर है ।
    राम नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक कम्प्यूटर शिक्षक संघ मोबाइल नंबर 9532430991 up
    अवधूत आश्रम धुसाह बलरामपुर

    Reply
    • इसके लिए आप किसी योग कॉलेज या यूनिवर्सिटी से यह प्राप्त कर सकते हैं

      Reply
  3. Yoga 3 monthly yoga cirtificate trained hu.15 days advance yoga course bhi kiya he .neemuch jile me sports officer ki post par hu. 15 saal se jile me sports ke saath yoga gatividiya ,training,sury namaskar karykram,vishv yog diwas programme bhi aayojit karyi hu. Yog therapy/200 or 500 hours course karna chahati hu. Kese kar sakti hu kripya bataye.

    Reply

Leave a Comment